मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना – माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्ष 2019-20 में इस cm higher education scholarship scheme की शुरुआत की गयी थी। जो मुख्यतः उन छात्र-छात्राओं के लिए लाई गई थी जो स्टूडेंट्स राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि RBSE अजमेर द्वारा आयोजित की गयी उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्रथम एक लाख सफल विद्यार्थियों की वरीयता सूची में शामिल होंगे। इस cm scholarship rajasthan 2023 के अंतर्गत चयनित सभी लाभार्थियों को 500 रूपये प्रति माह (5000 रूपये प्रति वर्ष) एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 1000 रूपये प्रति माह (10,000 रूपये प्रति वर्ष) प्रोहत्साहन राशि का भुगतान किया जाना तय किया गया हैं। आप सभी स्टूडेंट्स जो Mukhyamantri Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इस से जुडी अन्य जानकरी जैसे – cm higher education scholarship scheme 2023 last date, Rajasthan CM Scholarship 2023, Application Form, Eligibility & Amount Money निचे देख सकते हैं।

General Details For Chief Minister Scholarship Scheme 2023
उद्देश्य (Purpose) :-
चीफ मिनिस्टर हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम का मुख्य उद्देश्य निम्न आय वर्ग के होनहार एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना हैं। यह छात्रवृति योजना अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने और उन्हें सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी हैं।
पात्रता (Eligibility) :-
- chief minister scholarship scheme 2023 के लिए निम्न योग्यता रखने वाले स्टूडेंट्स ही इसका लाभ उठा सकते हैं : –
- जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से Rbse 12th class result में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करें हो और बोर्ड की पात्र वरीयता सूची में प्रथम एक लाख विद्यार्थियो में शामिल हुआ हो।
- जिन विद्यार्थियो के माता – पिता अथवा अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय दो लाख पचास हज़ार तक हों।
- आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्य्क हैं।
- भारत सरकार / राज्य सरकार की अन्य किसी छात्रवृति योजना से लाभान्वित नहीं होना चाहिये।
- आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।
- जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) बना हुआ होना चाहिए, बिना जन आधार कार्ड के आप cm higher education scholarship online apply नहीं कर पाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process) :-
CM Scholarship Form ऑनलाइन भरे जाएंगे। जिसमें ऊपर बताई गई सभी पात्रताओं को पूर्ण करने वाले योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं होगा। CMHE Scholarship 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको डायरेक्ट लिंक निचे दिए गए हैं। जहां से आप आसानी से Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana Apply कर सकते हैं।
Important Links To CM Higher Education Scholarship Scheme Rajasthan 2023
Apply Online | Register | Login |
Official Notification | Check Here |
cm scholarship rajasthan 2023 last date | Check Online |
cm higher education scholarship scheme status | Check Here |
Income Certificate Format | Download Here |
No Comments