मध्यप्रदेश पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप 2024 State Government of Madhya Pradesh (MP) द्वारा सभी छात्र हित के लिए जारी की गयी योजना हैं। इस MP Post Matric Scholarship 2023- 24 Scheme में मध्यप्रदेश के सभी Scheduled Caste (SC), Scheduled Tribe (ST), Other Backward Class (OBC) जातीय क्षेत्र वाले स्टूडेंट्स को शामिल किया गया हैं। तो आप सभी छात्र – छात्राएं जो Madhya Pradesh के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में अध्धयन करते हैं, तो आप इस MP Post Matric Scholarship के लिए MP scholarship Portal 2.0 के माद्यम से mp post matric scholarship 2024 last date आने से पहले online apply कर सकते हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024 के बारे में अन्य जानकारी आपको निचे बताई गयी हैं।
Required Documents For MP Scholarship Portal 2.0 Online Apply
अगर आप Madhya Pradesh Post Matric Scholarship Form 2024 भरना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न दस्तावेज होने आवश्य्क हैं –
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- 10th class की मार्कशीट
- 12th क्लास की मार्कशीट
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाते की पासबुक
Process To Filling The MP Scholarship Application Form 2024
मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 में आवेदन करने के लिए सभी वर्गो के लिए अलग-अलग प्रक्रिया बताई गयी हैं। जिसमें सभी SC, ST एवं OBC के उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति आय सीमा वर्ग के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
Post Metric Scholarship for OBC Students
उद्देश्य – अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सेक्शन में आने वाले सभी छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु धन राशि प्रदान करना।
- mp uttar matric scholarship eligibility for obc studnets
- वे सभी स्टूडेंट्स, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3 लाख रूपये हो।
- How to Apply/Get Benefit of the Scheme?
- स्टूडेंट को सबसे पहले mp scholarship portal registration करना होगा, जिसके लिए आपको ऊपर बताये गये सभी दस्तावेजों की आवश्य्कता होंगी।
Post Metric Scholarship for SC Students
उद्देश्य – अनुसूचित जाति वर्ग (SC) सेक्शन में आने वाले सभी छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु धन राशि प्रदान करना।
- How to Apply the Scheme?
- स्टूडेंट को सबसे पहले mp scholarship portal KYC करना होगा, जिसके लिए आपको ऊपर बताये गये सभी दस्तावेजों की आवश्य्कता होंगी।
Post Metric Scholarship for ST Students
उद्देश्य – अनुसूचित जन जाति वर्ग (ST) सेक्शन में आने वाले सभी छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृति प्रदान करना।
- mp post matric scholarship eligibility for ST studnets
- वे सभी स्टूडेंट्स, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से 5 लाख रूपये हो एवं जिन विद्यार्थियों के पारिवारिक की वार्षिक आय 500001-600000 रुपए तक है वे 50% छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे
- How to Apply for MP Scholarship 2024 Scheme?
- विद्यार्थिओं को सबसे पहले पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, केटेगरी, जेंडर, समग्र आई डी, मोबाइल नंबर इत्यादि की आवश्यकता होगी।
Important Links To Madhya Pradesh Post Matric Scholarship Application Submission Online
Madhya Pradesh Scholarship Portal 2.0 | Click Here |
MP Scholarship Scheme New Registration | Click Here |
MP Scholarship Application Status | Check Here |
MP Scholarship KYC | Check Here |
MP Scholarship List | highereducation.mp.gov.in |
Q: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्या है?
Ans: यह छात्रवृति मेट्रिक पास करने के बाद आगे पढ़ाई जारी रखने हेतु दी जाती हैं।
Q: mp स्कालरशिप कब तक आएगा 2023- 24?
Ans: अभी एमपी स्कॉलरशिप के नए पंजीकरण चल रहे हैं तो आप अपना एमपी छात्रवृत्ति स्टेटस, एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं।
Q: मध्य प्रदेश उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग की आय सीमा कितनी हैं ?
Ans: एमपी पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ओबीसी वर्ग की वार्षिक आय सीमा अधिकतम 3 लाख रूपये हैं।
Q: MP state scholarship portal kya hai?
Ans: www.scholarshipportal.mp.nic.in official madhya pradesh scholarship portal hai.
Q: What is the mp obc scholarship helpline number?
Ans: 0755-2556629